Search for:
  • Home/
  • देश/
  • गणतंत्र दिवस परेड से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी…

गणतंत्र दिवस परेड से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी…

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों भारत में दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। वे भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं।

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर एक पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मुस्कुरा रहे हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विखा है- मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं।

यहां आकर मैं बहुत ही ज्यादा गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।

गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत 10:30 बजे होगा। यह 90 मिनट तक का कार्यक्रम होगा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस अवसर पर उन्हें भारत के लोगों के बीच होने की खुशी और गर्व है।

मैक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं। वह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे जहां भारत की सैन्‍य क्षमता और सांस्‍कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required