Search for:

सीएम मोहन यादव आज अमरवाड़ा में करेंगे चुनावी सभा

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमरवाड़ा विधानसभा में चुनावी सभाएं करने पहुंचेंगे। वे छिंदवाड़ा जिले में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यादव का यह दौरा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तीन दिन तक चलने वाले अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव प्रचार के पहले तय किया है। सीएम यादव की शनिवार को अमरवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में सिंगोड़ी और हर्रई में जनसभा होगी। यादव भोपाल से पहले बालाघाट जाएंगे और फिर वहां से छिंदवाड़ा जाएंगे। सीएम यादव अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी में जनसभा करने के बाद दोपहर 2.15 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद डॉ. यादव दोपहर पश्चात 3.20 बजे हर्रई में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां भी यादव अपराह्न 4.30 बजे समाज के प्रबुद्ध जनों से भेंट करेंगे, और इसके बाद भोपाल लौटेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required