Search for:

सांसद श्री शंकर लालवानी ने ड्रोन से किया बीजारोपण

इंदौर को हरित बनाने के लिए अद्भुत पहल

इंदौर। इंदौर को हरित बनाने के लिए सांसद श्री शंकर लालवानी अब ड्रोन की मदद ले रहे हैं। सांसद श्री लालवानी ने विभिन्न क्षेत्रों में पीपल के बीजों का रोपण किया है। इंदौर के ड्रोन बनाने वाले स्टार्टअप पाइज़र्व टेक्नोलॉजी द्वारा अनोखा ड्रोन तैयार किया है।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत इंदौर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। साथ हीकई इलाके ऐसे होते हैं जहां पर प्रत्यक्ष रूप से पेड़ लगाना संभव नहीं होता इसलिए इंदौर के स्टार्टअप के बारे में जब मुझे जानकारी मिली तो हमने पीपल के बीजों का रोपण ऐसी जगह पर किया जहां पेड़ लगाना मुश्किल काम है।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि बारिश का मौसम बीजारोपण के लिए सबसे अनुकूल होता है। पीपल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष माना गया है इसलिए पीपल लगाने की कोशिश की गई है। सांसद श्री लालवानी ने बताया कि ड्रोन से बीज लगाने की तकनीक के माध्यम से इंदौर के आसपास कई क्षेत्रों को हरा-भरा किया जा सकता है और कृषि के क्षेत्र में भी इसकी अथाह संभावनाएं है।

पाइज़र्व टेक्नोलॉजी के सीटीओ अभिषेक मिश्रा ने बताया की ड्रोन से सीधे बीजरोपण करने का प्रयोग भारत में पहली बार हुआ है। इससे पहले सीड बॉल गिराने के प्रयोग हुए हैं। साथ हीये पूरी तरह से मेड इन इंडिया ड्रोन है और हमने उसे बीजारोपण के लिए अपग्रेड किया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required