Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • नेपाल: काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्लेन क्रैश, 19 में से 18 की मौत

नेपाल: काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्लेन क्रैश, 19 में से 18 की मौत

नई दिल्ली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश हो गया है। इस हादसे में18 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि विमान में 19 लोग सवार थे। घायल पायलट कैप्टन एम. आर. शाक्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

काठमांडू पोस्ट के अनुसार सौर्य एयरलाइंस का विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के हादसे का शिकार हो गया। पोखरा जा रहे विमान में क्रू समेत 19 लोग सवार थे। सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पूरा इलाका धुएं से भर गया है।

हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक जैसे ही विमान हादसा हुआ उसमें बैठे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे पर फिसल गया था। हादसे के बाद इसमें आग लग गई। आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की लगी हुई है। सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेज दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required