Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • सिंगापुर में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, ढोल बजाते प्रधानमंत्री का वीडियो वायरल

सिंगापुर में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, ढोल बजाते प्रधानमंत्री का वीडियो वायरल

नई दिल्ली। प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं। छह साल बाद पीएम मोदी सिंगापुर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का चांगी हवाई अड्डे पर प्रवासी भारतीयों और सिंगापुर के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सिंगापुर में भी पीएम मोदी को बहना का प्यार मिला। एक महिला ने मोदी को राखी बांधकर उनका स्वागत किय़ा।

वहीं प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्रियन धुन पर जमकर ढोल बजाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय समुदाय के लोगों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ दिखाई दी।

इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रुनेई पहुंचकर वहां के सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात कर सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और ब्रुनेई के बीच कई समझौते हुए।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह सिंगापुर का दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। उनका यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब सिंगापुर में सरकार बदल गई है और लॉरेन्स वॉन्ग ने प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required