Search for:
  • Home/
  • मध्यप्रदेश/
  • आरटीओ ने की स्कूली वाहनों पर कार्यवाही – 05 वैन जब्त, वसूला 55 हजार रुपए जुर्माना

आरटीओ ने की स्कूली वाहनों पर कार्यवाही – 05 वैन जब्त, वसूला 55 हजार रुपए जुर्माना

इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। शनिवार को विभिन्न स्कूलों में संचालित प्राइवेट वाहनों की जाँच एआरटीओ श्री राजेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई। एक वैन में काली फ़िल्म लगी थी और इसमें 16 बच्चे बैठाये जाने की जानकारी मिली। टीम द्वारा वाहन से काली फ़िल्म हटाकर जप्त किया गया। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग भी की गई। बच्चों को वाहन में बैठने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया। वैन में सीएनजी किट की स्थिति भी देखी गई। अलग-अलग स्कूलों के 45 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 05 स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित होते पाए गए जिन्हें जब्त किया गया। अन्य स्कूल वाहनों पर भी मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 55 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required