Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा भारत-पाक का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा भारत-पाक का मुकाबला

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम अब सामने आ चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा, जो दुबई में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई को मैच स्थल के रूप में चुना है, जिससे भारत के सभी मैच यूएई में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल लाहौर में होगा, लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है तो यह मुकाबला दुबई में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारत और बांग्लादेश का मैच 20 फरवरी को होगा। अफगानिस्तान का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से कराची में 21 फरवरी को होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को मैच खेला जाएगा।

भारत का मैच कब और कहां होगा
टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को दुबई में होगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 2 मार्च को होगा। टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे।

सभी टीमों के ग्रुप-
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल-
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, तब तक यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च, रिजर्व डे

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required