Search for:
  • Home/
  • मध्यप्रदेश/
  • इंदौर रेलवे स्टेशन के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को भी बनाया जा रहा है सर्वसुविधायुक्त

इंदौर रेलवे स्टेशन के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को भी बनाया जा रहा है सर्वसुविधायुक्त

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर लगभग 105 करोड़ रूपये लागत के कार्य जारी
सांसद श्री शंकर लालवानी ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया

इंदौर। सांसद श्री शंकर लालवानी ने आज इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री लालवानी ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए यहां लगभग 105 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा। इसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद श्री शंकर लालवानी की पहल पर लक्ष्मीबाई नगर एवं महू रेलवे स्टेशन को विकल्प के तौर पर तैयार करवाया जा रहा है।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य अगले महीने से शुरू हो रहा है। इसके पहले लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए लगभग 105 करोड़ रुपए लागत के कार्य किये जा रहे हैं। लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग, दो नए प्लेटफार्म, दो फुट ओवर ब्रिज, 8 लिफ्ट, अतिरिक्त लूप लाइन, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, सुविधागृह, पार्किंग, पीने के पानी की सुविधा, पार्सल ऑफिस, फ़ूड प्लाजा, क्लॉक रूम, बेबी केयर रूम, एटीएम मशीन समेत कई सुविधाएं होंगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required