Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का बेहतर मंच है युवा महोत्सव

प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का बेहतर मंच है युवा महोत्सव

राज्य युवा महोत्सव में 1732 युवा होंगे शामिल

रायपुर। प्रत्येक युवा में कुछ न कुछ प्रतिभा किसी भीे रूप में छिपी होती है। आवश्यकता है उसे तराशने की। युवा महोत्सव यह मंच प्रदान करता है, ताकि युवा अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त कर सकें। इस युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 878 पुरुष और 853 महिलाएं सहित 1732 प्रतिभागी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सहभागिता और भाईचारा में बढ़ोत्तरी और राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा। खेल संचालनालय परिसर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तीन दिनों तक चलने वाले युवा महोत्सव में 13 प्रकार की विधाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विधा में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गीत, लाईफ स्किल विधा में कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, युवा कृति विधा में विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, अन्य विधा में रॉकबैंड आदि शामिल है। राज्य युवा महोत्सव के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही युवा महोत्सव के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required