Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • दिल्ली चुनाव: बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी, KG से PG तक मिलेगी फ्री शिक्षा

दिल्ली चुनाव: बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी, KG से PG तक मिलेगी फ्री शिक्षा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने पर KG से लेकर PG तक की पढ़ाई मुफ्त करने का वादा किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP के सभी घोटालों की जांच कराएंगे। हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में हर गारंटी पूरी होगी।

इसके अलावा बीजेपी ने छात्रों को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार देंगे। इसे छात्रों के हित में बड़ा संकल्प माना जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए कुछ नहीं किया। बीजेपी का संकल्प है कि दिल्ली ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा। ऑटो-टैक्सी वालों को 10 लाख का जीवन बीमा देंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है और DBT के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। हमारी सरकार बनने पर हम स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन आदि से जुड़ी समस्याओं का हल करेंगे। दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे।

ठाकुर ने कहा कि भाजपा की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा। केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required