Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर भीड़ ने किया पथराव, जमकर मचाया उत्पात

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पर भीड़ ने किया पथराव, जमकर मचाया उत्पात

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर ट्रेन का गेट नहीं खोलने पर यात्रियों द्वारा कोच में पथराव करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर कुछ यात्रियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन झांसी से प्रयागराज जा रही थी। लेकिन ट्रेन के दरवाजे बंद होने की वजह से भीड़ आक्रोशित हो गई और उन्होंने ट्रेन पर पथराव कर दिया।

भीड़ ने ट्रेन पर पथराव कर कई कोच के शीशे भी तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। ऐसी स्थिति में जब ट्रेन झांसी से चलकर हरपालपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन के गेट नहीं खोले जा रहे थे। अंदर बैठे यात्रियों ने गेट लॉक कर रखा हुआ था। गेट ने खोलने पर प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और कोच में पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि रात करीब दो बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। जानकारी लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया, खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों ने उपद्रव किया है। रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रेन के गेट खोलने को कह रहे थे। जब गेट नहीं खुले तो लोगों ने हंगामा किया। वीडियो में कुछ लोग कांच में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required