Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • अमेरिका में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 19 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिका में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 19 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि वाशिंगटन डीसी के रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यात्रियों से भरा एक विमान एक हेलीकॉप्टर से टकराकर क्रैश हो गया। इसके बाद विमान और हेलीकॉप्टर नदी में गिर गए।

बताया जा रहा है कि इस विमान में 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक विमान क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया है। हादसे के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस हादसे की जांच की जा रही है। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, वाशिंगटन के पास हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हादसे के बारे में ट्वीट किया है। वेंस ने कहा कृपया रीगन हवाई अड्डे के पास आज शाम हुई हवाई टक्कर में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं, लेकिन अभी हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस सचिव के अनुसार, उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, विमान की हवाई टक्कर रात करीब नौ बजे हुई। कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक स्थानीय विमान हवाई अड्डे के रनवे के पास पहुंचने के दौरान एक सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required