Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • दिल्ली के द्वारका में बोले पीएम मोदी- जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा

दिल्ली के द्वारका में बोले पीएम मोदी- जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को द्वारका में जनसभा को संबोधित किया है। रैली में पीएम मोदी ने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा किया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों ने ठान लिया है कि भाजपा की सरकार बनाना है। इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने रैली में विरोधियों पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा, जिन्होंने दिल्ली वो लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार चाहिए। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है। अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की सेवा करने का भी मौका दें। बता दें कि पीएम मोदी की रैली में भारी तादाद में लोग शामिल हुए।

दिल्ली में जबरदस्त विकास करने का वादा करते हुए पीएम मोदी ने जनसभा में लोगों से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर बीजेपी को वोट दें। पीएम मोदी ने कहा कि, दिल्ली में मतदान के लिए केवल पांच दिन बचे हैं। आप सभी इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने आए हैं। हम सभी दिल्ली के लोगों के प्रति बहुत आभारी हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार दिल्ली में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बनेगी। पीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए। पूरी दिल्ली में ऐसा ही विकास होना चाहिए। दिल्ली शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव में भी देश के गांवों के लिए मॉडल बने, ऐसा विकास बीजेपी करेगी। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी 2025 को वोटिंग होगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required