Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • कांग्रेस के शाही परिवार ने देश की आदिवासी बेटी का अपमान किया, सोनिया गांधी के ‘Poor Lady’ वाले बयान पर भड़के पीएम मोदी

कांग्रेस के शाही परिवार ने देश की आदिवासी बेटी का अपमान किया, सोनिया गांधी के ‘Poor Lady’ वाले बयान पर भड़के पीएम मोदी

नई दिल्ली। सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘Poor Lady’ और राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी एक आदिवासी परिवार से आई हैं। उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं, उड़िया है। मातृभाषा हिंदी न होने के बावजूद उन्होंने आज संसद को प्रेरित किया, भाषण दिया। लेकिन कांग्रेस के शाही परिवार ने उनका अपमान करना शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बहुत बोरिंग भाषण दिया। दूसरी सदस्य तो इससे भी एक कदम और आगे बढ़कर राष्ट्रपति जी को गरीब कहा और थकी हुई कहा। ये देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है। ये देश के हर गरीब का अपमान है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन सभी का अपमान करती है जो गरीबों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के बीच से आगे बढ़ते हैं। जो लोग ज़मीन से उठ कर आते हैं, उन्हें कांग्रेस का शाही परिवार बर्दाश्त नहीं करता। आर्थिक प्रगति, किसानों की समृद्धि, मेट्रो, रोड, एयरपोर्ट, स्टार्टअप, खिलाड़ियों की प्रशंसा ये सब आज राष्ट्रपति के भाषण में था लेकिन कांग्रेस को यह बोरिंग लगता है। लोगों को गाली देना, विदेशों में भारत को बदनाम करना और अर्बन नक्सलियों की बातें उनको ज्यादा अच्छी लगती हैं।

सोनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति अपने भाषण के आखिरी में थकी हुई लग रही थीं। पुअर लेडी बहुत मुश्किल से बोलती हुई नजर आ रही थीं। सोनिया के इस बयान पर केंद्र की भाजपा सरकार हमलावर हो गई है। इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन ने भी बयान जारी किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया है कि महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणियां सही नहीं थी। इससे उनके शीर्ष पद के गरिमा को ठेस पहुंची है।

 

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required