Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल के घर ईडी की छापेमारी, भारी मात्रा में नोट मिलने की खबर! गिनने के लिए मशीन लेकर पहुंची टीम

भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल के घर ईडी की छापेमारी, भारी मात्रा में नोट मिलने की खबर! गिनने के लिए मशीन लेकर पहुंची टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सोमवार की तड़के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा टीम अन्य कई स्थानों पर कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवास पर बड़ी मात्रा रुपये मिले हैं। इसके बाद ईडी की टीम घर पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची है। फिलहाल, कितना रुपये मिला है, ये जानकारी नहीं है। संभवत: शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। ईडी कागजों की जांच-पड़ताल कर रही है।

सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी की खबर ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल में गर्मी पैदा कर दी है। इस बात की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थकों के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर से बड़ी दिग्गल नेता प्रमोद दुबे सहित छोटे-बड़े नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ तमाम कांग्रेस नेता ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बता रहे हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required