Search for:

सडक़ हादसे में लगभग दो दर्जन लोग घायल

बिलासपुर। रतनपुर थाना अंतर्गत रानी बैछाली मोड़ के पास सडक़ हादसे में लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं बताया जा रहा है कि छोटा हाथी सीजी 10 बीपी 2499 में 30 लोग सवार होकर मरही माता दर्शन करने के लिए गए हुए थे यह सभी बिल्हा क्षेत्र के ग्राम किया के निवासी हैं जो कि अभी बेलगहना रतनपुर रोड से होते हुए रानी बैछाली मोड़ के पास पहुंचे थे, जिसे ट्रक क्रमांक ष्टत्र 15 ष्ठङ्घ 8312 ने ठोकर मार दी जिससे छोटा हाथी ष्टत्र 10 क्चक्क 2499 पलट गई और इसमें सवार लोगों को गंभीर रूप से छोटे आई। जिसमें 9 महिलाएं और तीन बच्चे सहित 24 से 25 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिसे बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर भी किया गया है हाल ही में छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए सबसे बड़े हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी उसके बाद भी प्रशासन माल वाहक गाडयि़ों में सवारी भरने वालों पर रोक लगाने में नाकामयाब रही है और ऐसे हादसों की पुनरावृति होते जा रही है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required