Search for:
  • Home/
  • राज्य/
  • मजे से भटूरे खा रही थी महिला अंदर से निकली ऐसी चीज झन्ना गया दिमाग

मजे से भटूरे खा रही थी महिला अंदर से निकली ऐसी चीज झन्ना गया दिमाग

नई दिल्ली । घर का बना खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा होता है। वो बात अलग है कि लोगों को स्वाद तो बाहर के खाने में ही आता है। यही वजह है कि लोग ठेले-खोमचे पर खाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। उन्हें क्वालिटी से कोई लेना-देना नहीं होता, सिर्फ स्वाद मुंह को लग जाए तो वे कितना भी खा जाते हैं। खाने-पीने की चीज़ों के शौकीनों ने अगर ये वीडियो देख लिया तो वे अगली बार ठेले पर छोले-भटूरे खाने से पहले सौ बार सोचेंगे। एक महिला के साथ शुद्ध शाकाहारी खाने की दुकान पर खाने में कुछ ऐसा मिला, जिसके देखकर उसका दिमाग ही झन्ना गया। आप भी ये वीडियो देखेंगे तो दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दुकानदार से बहस करती नज़र आ रही है। बहस की वजह कुछ और नहीं, बल्कि उसके खाने में मिलने वाली मरी हुई छिपकली है। महिला दुकान से छोले-भटूरे की प्लेट पैक कराकर घर लाई थी। जब उसे खाते वक्त भटूरे से मरी हुई छिपकली मिली तो वो हक्की-बक्की रह गई। इसके बाद ही महिला दुकान पर वापस गई और हंगामा शुरू कर दिया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required