Search for:
  • Home/
  • राज्य/
  • हरियाणा: टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत

हरियाणा: टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत

कैथल के पूंडरी में शुक्रवार को एक ऑयल मिल के टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में परिजनों ने ऑयल मिल के मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी अनुसार मृतक युवक ऑयल मिल में ही काम करते थे। शुक्रवार सुबह के समय वे ऑयल मिल में तेल के टैंक में सफाई करने गए थे, लेकिन वहां पर गैस होने के चलते दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार यह 30 वर्षीय माल उर्फ जसवंत और पूंडरी निवासी 38 वर्षीय विक्की टैंक की सफाई करने गए थे, लेकिन उनकी माैत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।ऑयल मिल में यहां काम करने वाले दो कर्मी ऑयल के टैंक को साफ करने के लिए उतरे थे। इस दौरान दोनों का दम घुट गया। इसके बाद जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तो उस समय तक इन दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required