Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • छत्तीसगढ़-पेंड्रा में आकाशीय बिजली की चपेट में आए कोरबा के तीन लोग, एक की मौत और दो लोग गंभीर झुलसे

छत्तीसगढ़-पेंड्रा में आकाशीय बिजली की चपेट में आए कोरबा के तीन लोग, एक की मौत और दो लोग गंभीर झुलसे

कोरबा/पेंड्रा.

पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव स्थित बरघाट मवेशी बाजार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर अचानक मौसम बदलने के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में  तीन लोग आ गए। इससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो लोग झुलस गए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के शैला गांव के रहने वाले दलबीर मराबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कोरबा जिले के ही रहने वाले हरीश सिंह शैला और छूहई भाड़ी के रहने वाले मंत्री भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required