Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • रायपुर के इन इलाकों में 13 जून को नहीं आएगा पानी

रायपुर के इन इलाकों में 13 जून को नहीं आएगा पानी

इस दौरान मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए 10 घंटे तक का शटडाउन किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के चलते 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओव्हर हेड टैंक अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा टंकियों से पानी की सप्लाई बंद रहेगी

सुबह आएगा पानी

13 जून की सुबह नागरिकों को हर दिन की तरह पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद पाइप लाइन के लीकेज ठीक करने का काम शुरू होगा, जो शाम तक चलेगा। इस वजह से टंकियों में पानी नहीं भरा जा सकेगा और लोगों को शाम के वक्त पानी नहीं मिल पाएगा।

फिल्टर प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि 14 जून की सुबह से हर दिन की तरह बराबर मात्रा में लोगों को पानी मिलेगा।वहीं 13 जून की सुबह सप्लाई के वक्त नागरिकों को पानी का स्टाक करके रखना पड़ेगा। हालांकि मिली जानकारी अनुसार 13 की सुबह सप्लाई सामान्य दिनों की अपेक्षा 15 से 20 मिनट ज्यादा की जाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required