Search for:
  • Home/
  • राज्य/
  • बिहार में 7 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट 

बिहार में 7 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट 

पटना । बिहार में मौसम विभाग ने 7 जिलों बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और अरवल में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पटना, गया, सारण, रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज और वैशाली में लू का ऑरेंज अलर्ट है। बाकी अन्य जिलों में गर्म दिन रहेगा। 
इधर अरवल में मंगलवार को 2 लोगों की हीटवेव से मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व शिक्षक भी है। मंगलवार को अरवल का तापमान 45 डिग्री के पार रहा। उधर बक्सर का तापमान भी 46 डिग्री के पार चला गया है। इस बीच पटना डीएम ने स्कूल के बाद सभी कोचिंग संस्थान को भी 15 जून तक बंद करने के आदेश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद 15-16 जून से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान प्री-मानसून बारिश के साथ ही राज्य में मानसून दस्तक देगा। वहीं मंगलवार को पटना, छपरा, शेखपुरा, नवादा, जमुई समेत 15 जिलों में लू की स्थिति बनी रही। इस दौरान कई जिलों का अधिकतम तापमान भी 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required