Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • छत्तीसगढ़-जगदलपुर में पूर्व विधायक के गार्ड ने की आत्महत्या, ड्यूटी के बाद नदी किनारे पेड़ में लगाई फांसी

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में पूर्व विधायक के गार्ड ने की आत्महत्या, ड्यूटी के बाद नदी किनारे पेड़ में लगाई फांसी

जगदलपुर.

कोंडागांव में पूर्व विधायक के बंगले में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे आरक्षक ने बुधवार की दोपहर को नदी किनारे पेड़ में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए कोंडागाँव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्यक्ष ने बताया कि कोंडागांव के पूर्व विधायक मोहन मरकाम के बंगले में तैनात आरक्षक सम्पत मंडावी निवासी भानपुरी बुधवार को घर ना जाकर ग्राम लंजोड़ा बुकापारा नदी किनारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी लोगों को तब मिली जब नदी किनारे कुछ लोग गए हुए थे। ग्रामीण ने फांसी के फंदे पर लटके युवक के शव को देखकर तत्काल सरपंच को सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required