Search for:
  • Home/
  • व्यापार/
  • सिंगापुर की जीआईसी ने आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट में शेयर बेचे

सिंगापुर की जीआईसी ने आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट में शेयर बेचे

नई दिल्ली । सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयर 5,884 करोड़ रुपये में बेच दिए। जीआईसी ने अपने सहयोगियों के माध्यम से आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर बेचा। एनएसई पर उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार अनाहेरा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 20.42 करोड़ शेयर बेचे और डेगनहम ने कंपनी के 4.90 करोड़ शेयर बेचे। स्ट्रेटफोर्ड एंड ने भी मुंबई स्थित आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 1.40 करोड़ शेयर बेच दिए। जीआईसी की तीनों संस्थाओं द्वारा कुल 26.72 करोड़ शेयर बेचे गए। ये शेयर 220.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे सौदे का कुल मूल्य 5,884.27 करोड़ रुपये है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required