Search for:
  • Home/
  • विदेश/
  • बंदूक की नोंक पर US सीक्रेट सर्विस एजेंट के साथ हुई लूटपाट

बंदूक की नोंक पर US सीक्रेट सर्विस एजेंट के साथ हुई लूटपाट

दुनियाभर को कानून-व्यवस्था को लेकर नसीहतें देने वाले अमेरिका के हालात कैसे हैं इसका अंदाजा कैलिफोर्निया की इस घटना से लग सकता है। मामला ये है कि इस सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में बंदूक की नोंक पर एक सीक्रेट सर्विस एजेंट को ही कथित तौर पर लूट लिया गया। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब उसी समय लॉस एंजिल्स में एक हाई-प्रोफाइल फंडरेजर कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन मौजूद थे। यह घटना शनिवार देर शाम स्थानीय समयानुसार लगभग 9:30 बजे टस्टिन फील्ड्स एक आवासीय समुदाय में हुई। टस्टिन पुलिस विभाग ने बताया कि लूटपाट की रिपोर्ट मिलने पर अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, लूटपाट का शिकार यूएस सीक्रेट सर्विस का सदस्य बना। लूटपाट के दौरान बंदूक की नोक पर उसका सामान जबरन ले लिया गया। हालात इतने बिगड़े कि एक एजेंट की ओर से गोलीबारी हुई, हालांकि यह साफ नहीं है कि संदिग्ध को चोटें आई या नहीं।टस्टिन पुलिस विभाग ने डकैती में शामिल अपराधियों की पहचान करने में सहायता के लिए एक सार्वजनिक अपील जारी की है।
 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required