Search for:
  • Home/
  • विदेश/
  • अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा कनाडा, एक आतंकी की याद में संसद में रखा गया मौन

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा कनाडा, एक आतंकी की याद में संसद में रखा गया मौन

भारत के बार-बार कहने के बावजूद कनाडा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल कनाडा की सरकार खालिस्तानी चरमपंथियों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। ताजा मामला हरदीप सिंह निज्जर से जुड़ा है। दरअसल कनाडा की संसद में मंगलवार को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का एक साल पूरा होने पर मौन रखा गया। गौरतलब है कि हरदीप सिंह निज्जर भारत में वांछित आतंकवादी था और चरमपंथी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। भारत ने जो 40 वांछित आतंकियों की लिस्ट जारी की है, उसमें निज्जर का भी नाम था। निज्जर की बीते साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा की सरकार ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। हालांकि भारत की सरकार ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था। इस मामले को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था। 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required