Search for:
  • Home/
  • खेल/
  • बिशप ने बुमराह की जमकर प्रशंसा की 

बिशप ने बुमराह की जमकर प्रशंसा की 

ब्रिजटाउन । अस्सी के दशक में अपनी गेंदबाजी से खौफ पैदा करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि ऐसा गेंदबाज पीढ़ी में एक बार ही पैदा होता है। बिशप ने बुमराह को एक पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाला गेंदबाज करार दिया और कहा कि विरोधी टीम के खिलाड़ी इसी कारण कभी कभार उन्हें निशाना नहीं बनाते दिखते। बिशप ने कहा कि बुमराह एक शानदार क्रिकेटर है जो खेल के बारे में ही सोचता है। यह नींव से शुरू होता है पर उसने विविधताएं भी विकसित की हैं और वह अन्य गेंदबाजों से बेहतर जानता है कि अपनी विविधताओं का उपयोग कब और कैसे करना है। आपने उसे यह कहते हुए सुना है, मैं हर दिन विकेट के लिए नहीं जाता हूं। ऐसे दिन होते हैं जब मैं स्टंप्स पर यॉर्कर फेंकता हूं, ऐसे दिन होते हैं जब मैं वाइड यॉर्कर डालता हूं। वहीं  ऐसे दिन भी होते हैं जब मैं हालातों का आंकलन करता हूं और पिच पर अपनी धीमी गेंद डालता हूं या अपने बाउंसर का उपयोग करता हूं। बुमराह का एक्शन अनूठा  है जहां गेंद बल्लेबाजों की अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी से उनके पास पहुंचती है जिसे खेलना उसने लिए बड़ी चुनौती होता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required