Search for:
  • Home/
  • मध्यप्रदेश/
  • शहर मे स्थित तीनो मुक्तिधाम का सभापति ने किया औचक निरीक्षण

शहर मे स्थित तीनो मुक्तिधाम का सभापति ने किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान व्यवस्थायें सुधारने के अधिकारियों को दिये निर्देश

देवास। शहर के मुक्तिधामों मे नगर निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण सभापति रवि जैन ने किया। सभापति के औचक निरीक्षण की शुरूआत मे अमोना स्थित मुक्तिधाम मे व्यवस्थित सफाई नही होने से संबंधित दरोगा पर नाराजगी व्यक्त की तथा 2 दिवस मे परिसर मे पूरी तरह से साफ सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। वहीं संबंधित अधिकारी को पानी की टंकी रखवाये जाने तथा दाह संस्कार मे आने वाले परिजनों को बैठने हेतु परिसर मे चूरी डलावाये जाने तथा लकडी एवं कण्डे की गाडी भी उपलब्ध हो इस हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

इसके पश्चात सभापति ने मुख्य मुक्तिधाम एवं बालगढ मुक्तिधाम का भी निरीक्षण किया। मुख्य मुक्तिधाम मे गेस चलित शव दाह ग्रह का निरीक्षण कर जानकारी ली। मुक्तिधाम मे शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था हेतु यहां स्थित वॉटर कूलरों के बंद एवं चालू की जानकारी ली जाने के साथ शव रखने हेतु फ्रिजर की भी जानकारी ली। जिसमे फ्रिजर खराब होने पर दुरूस्त करवाये जाने के निर्देश दिये तथा दाह संस्कार इंट्री रजिस्टर का भी अवलोकन किया। मुक्तिधाम मे बैठक एवं श्रद्धांजलि शेड का मरम्मत कार्य व डेंटिंग एवं पेंटिंग कार्य के साथ ही मुत्रालय एवं स्नान ग्रह का भी दुरूस्तीकरण कार्य करवाये जाने के निर्देश दिये।

मुक्तिधाम मे पर्याप्त मात्रा मे कण्डे एवं लकडी की व्यवस्था हो की भी जानकारी ली। प्रतिदिन तीनों समय साफ सफाई व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के लिए दरोगा को निर्देशित किया। इसी प्रकार बालगढ स्थित मुक्तिधाम मे दाह संस्कार मे आने वाले परिवारजनों की बैठक व्यवस्था के लिए टीन शेड निर्माण, मुक्तिधाम आने के लिए डब्ल्युबीएम रोड एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित कर उक्त कार्यो को करवाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को कहा। सभापति ने अमोना एवं बालगढ मुक्तिधाम पर परिवारजनों को दाह संस्कार की रसीद उसी समय पर उपलब्ध हो की व्यवस्था तत्काल कराये जाने हेतु मौके पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

सभापति ने तीनों मुक्तिधामों पर सम्पूर्ण परिसर मे प्रति सप्ताह गाजर घास कटाई तथा वृक्षों की छटनी के साथ प्रतिदिन सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे इस पर फोकस दिये जाने हेतु स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर को कहा। इन अवसरों पर निगम लेक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद महेश फुलेरी, राजा अकोदिया, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, सौदानसिह परिहार, कैलाश कुमावत, दुर्गा पटेल, निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश पथरोड, स्वच्छता निरीक्षक राजू सांगते, दिपक खरे आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required