Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी अटल जी की पुण्यतिथि 

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी अटल जी की पुण्यतिथि 

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है। अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पाटलिपुत्रा पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के नेताओं सहित अन्य लोगों ने दिल्ली के ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें अनगिनत लोग याद करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन यह सुनिश्चित करने में लगा दिया कि हमारे साथी नागरिक बेहतर जीवन जी सकें। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के लिए उनके सपने को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required