Search for:
  • Home/
  • मध्यप्रदेश/
  • यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी

इन्दौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में यातायात सुधार के लिए‍ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के अमले ने आज नगर निगम और यातायात पुलिस के सहयोग से बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की।

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा कनेश मौर्य ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर गठित दलों द्वारा सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में फुटपाथ और सड़कों पर रखा हुआ दुकानों का सामान जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अनेक व्यापारी सड़कों एवं फुटपाथों पर अपने दुकानों के सामने अतिक्रमण कर यातायात को बाधित कर रहे थे। इन्हें सड़कों और फुटपाथों से वाहन और अन्य सामग्री हटाने के लिए बार-बार समझाइश भी दी गई। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं दिखाई दिया। हिदायत दी गई है कि दुकानों के सामने फुटपाथ और सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जाये। अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के दौरान सहायक यंत्री श्री बृजमोहन भगोरिया, श्री विनित तिवारी, श्री राजेन्द्र यादव, श्री कमल कहार एवं महिला टीम से काजल कुवाल आदि मौजूद थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required