Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन

स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वो भाजपा के सदस्य बन गए हैं। जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एक्स पर रवींद्र जडेजा के राजनीति एंट्री की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रवींद्र जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक हैं।

रवींद्र जडेजा वाइफ रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं। वे चुनाव के दौरान वाइफ रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए थे। जडेजा की वाइफ रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं। अब रवींद्र जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।

बता दें कि जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनके साथ-साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट भी लिया है। जडेजा फिलहाल वनडे और टेस्ट मैच देश के लिए खेलते रहेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required