Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • सीएम योगी का प्रियंका गांधी पर निशाना, बोले- हम युवाओं को इजराइल भेज रहे, कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही

सीएम योगी का प्रियंका गांधी पर निशाना, बोले- हम युवाओं को इजराइल भेज रहे, कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर विधानसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थीं और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि अब तक यूपी के लगभग 5600 से अधिक नौजवान निर्माण कार्य करने के लिए इजरायल गए हैं। भारत के नौजवानों के लिए इजरायल में रहना और खाना फ्री है तथा डेढ़ लाख रुपए मिल रहे हैं। इसके साथ ही सभी को सुरक्षा की पूरी गारंटी है।

सीएम योगी ने कहा कि अभी हाल ही में इजरायल के राजदूत आए थे उन्होंने कहा कि हम यूपी के और नौजवानों को ले जाना चाहते हैं क्योंकि वो अच्छा काम कर रहे हैं। आज यूपी के नौजवानों की स्किल को पूरी दुनिया मान रही है। जब इजरायल गया हुआ नौजवान अपने घर डेढ़ लाख रुपए भेजता है तो वह प्रदेश के विकास में ही योगदान दे रहा है, हमें यही मान कर चलना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि क्या प्रवासी भारतीयों ने भारत के विकास में कोई योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नौजवानों के हित के लिए अनेक कदम उठा रही है। किसी भी नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी।

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था। इस बैग में तरबूज और सफेद कबूतर भी बना हुआ था। हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आईं हैं। इससे पहले भी वे वहां की हालातों को लेकर आवाज उठा चुकी हैं। वहीं हर बार भाजपा ने इस मुद्दे पर उनको घेरने का काम किया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required