छत्तीसगढ़: आईपीएस अरुण देव गौतम बने नए डीजीपी, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
रायपुर। अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, उन्हें राज्य पुलिस प्रमुख के साथ-साथ महानिदेशक, नगर सेना और नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी डीजीपी अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया है। उनको दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है। इसी के चलते नए डीजीपी को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। इसको लेकर राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था। इस पैनल की लिस्ट में तीन वरिष्ठ अफसरों के नाम थे, उनमें से सीनियर आईपीएस अरुण देव गौतम और पवन देव व हिंमाशु गुप्ता का नाम है। इस रेस में अरुण देव गौतम का नाम सबसे आगे था।
राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों – पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था। इन तीनों में अरुण देव गौतम को सबसे प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा था।
अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में आईजी के रूप में काम किया और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया।