Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • BIG BREAKING: शराब दुकानों में शुरू होगी फोन पे की सुविधा !

BIG BREAKING: शराब दुकानों में शुरू होगी फोन पे की सुविधा !

रायपुर। वर्तमान में सब्जी वाले से लेकर भिखारी तक फोन पे यूज़ कर रहे हैं. ऐसे में शराब दुकान में फोन पे की सुविधा न होने से लोगों को भुगतान करने में काफी दिक्क्त होती हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि कहना हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा का.शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से शराब दुकानों में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की मांग की हैं। उन्होंने मांग किया हैं कि केंद्र सरकार शराब दुकानों को कैशलेस करें। कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा का दावा हैं कि कैशलेस होने से ओवररेट और शराब दुकानों में लड़ाई-झगड़ा बंद हो जाएगा। कैशलेस सिस्टम से शराब का पूरा पैसा और हिसाब मिलेगा।सुरेंद्र शर्मा ने दलील दी हैं कि आज भिखारी से लेकर सब्जी वाला भी कैशलेस हैं। ऐसे में शराब दुकानों में भी यह सुविधा शुरू कर कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में खासकर देसी मदिरा दुकानों में अबतक सिर्फ कैश से ही भुगतान होता रहा हैं। तो सवाल उठता हैं कि क्या वहां अब डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की जाएगी? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा हैं क्योंकि अक्सर प्रदेश के शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा शराब ओवररेट में शराब बेचने और हिसाब में गड़बड़ी की शिकायत मिलती रही हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required