Search for:
  • Home/
  • राज्य/
  • कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बिजली और पेयजल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बिजली और पेयजल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में जिला की विकास परियोजनाओं सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि पानी प्रदेश की जनता की मूलभूत आवश्यकता है और जीवन का आधार है।अधिकारियों को चाहिए कि वे प्रदेश की जनता के घरों में पेयजल की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी ग्रामीण व शहरी परिवेश में बिजली व्यवस्था को बनाए रखते हुए जलापूर्ति सुचारू रखें ताकि गर्मी में आमजन को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई न हो और स्वच्छ पेयजल हर घर तक पहुंचे। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता हो वहां नई पेयजल पाइप लाइन डाली जाए। साथ ही बिजली निगम के अधिकारियों को अघोषित कटों पर अंकुश लगाने के साथ ही बिजली के पुराने खंबों व तारों को बदलने के निर्देश दिए गए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required