Search for:
  • Home/
  • व्यापार/
  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों से मिलीं निर्मला सीतारमण 

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों से मिलीं निर्मला सीतारमण 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2024-25 पर सुझाव लेने के लिए सभी राज्यों और विधानमंडल वाले केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक कर रही हैं। इससे पहले वित्त मंत्री ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ मुलाकात की।अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की आयु वाले नागरिकों के लिए है। वे बैंक या डाकघर शाखा के जरिए योजना से जुड़ सकते हैं जिसमें उनका बचत बैंक खाता हो। इस योजना के तहत 60 साल की आयु से 1000 रुपये से 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी। यह पूरी तरह से सब्सक्राइबर के योगदान पर निर्भर करेगी। मृत्यु होने पर जीवनसाथी को यही पेंशन दी जाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required