Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • इजरायली सेना का दावा, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह

इजरायली सेना का दावा, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह

नई दिल्ली। इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। IDF ने नसरल्ल्हा की मौत की पुष्टि कर दी है। इज़राइल रक्षा बलों ने ट्वीट करके कहा है कि हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। बता दें कि इससे पहले नसरल्ल्हा की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई थी।

शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा तो ठीक उसके 5 मिनट बाद उसने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ बम बरसा दिए। हमले में नसरल्लाह के भाई और बेटी जैनब की भी मौत हो गई है।

इससे पहले इजरायल ने गुरुवार, 26 सितंबर को बेरूत पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक किया। इसमें हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर मारा गया। साथ ही हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए। इजरायली सेना ने सरूर के मारे जाने की पुष्टि की। साथ ही हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी कहा है कि उनका ड्रोन मैन सरूर मारा गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required